विजय सेतुपति की 50वीं फिल्म है महाराज और अपनी इस फिल्म से विजय सेतुपति ने दर्शकों का दिल जीत लिया है महाराजा फिल्म में विजय सेतुपति के साथ अनुराग कश्यप ने लीड रोल निभाया है
Maharaja Movie Review In Hindi
विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है सबसे पहले हम विजय सेतुपति के कैरेक्टर महाराज को देखते हैं जो अपने कचरे का डब्बा यानी लक्ष्मी को ढूंढने की कोशिश कर रहा है क्योंकि उसी लक्ष्मी ने उसकी बेटी की जान बचाई थी जब स्टार्टिंग में एक ट्रक उस घर में घुस जाता है जहां पर उसकी बीवी और बेटी होते हैं और छत गिर जाती है तो कचरे का डिब्बा उसकी बेटी पर गिर जाता है और उसकी जान बच जाती है और इस घटना के बाद महाराजा और उसकी बेटी उस कचरे के डिब्बे को भगवान की तरह पूजते थे लेकिन एक रात महाराज अपना सलून बंद करके घर में आता है तो कुछ चोर लोग उसके घर में घुस जाते हैं और वह कचरे का डिब्बा चोरी करके ले जाते हैं और उसको भी बहुत बुरी तरीके से पीटते हैं उसकी बेटी तब घर पर नहीं होती और इसी चीज की कंप्लेंट डालने के लिए ओ पुलिस स्टेशन जाता है पुलिस वाले उसको पागल समझते हैं और उसे अंडरस्टैंड करने में फेल हो जाते हैं कि वह कचरे का डिब्बा उसके लिए कितना ज्यादा इंपोर्टेंट है लेकिन जब महाराज उनको पैसों का लालच देता है वह कचरे का डिब्बा खोजने के लिए मान जाते हैं और जब उन्हें कचरे का डब्बा नहीं मिलता तो नया कचरा का डिब्बा खोज कर देते हैं बिल्कुल सेम उसी के जैसा इस मूवी के क्लाइमेक्स की बात करें तो मूवी में जबरदस्त मोड लेकर आता है ए मूवी विजय सेतुपति की वन ऑफ़ द बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर मूवी होने वाली है
Maharaja Movie Starcast
निखिलम स्वामीनाथन ने महाराजा फिल्म का निर्माण किया है विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में है उनके साथ मूवी में अनुराग कश्यप और मणिकंदन मुख्य किरदार में है विजय सेतुपति एक नई के किरदार में है जिसका नाम महाराज है अनुराग कश्यप सेलवम की भूमिका में है और नट्टी पुलिस ऑफिसर बने हैं
Maharaja Movie Budget
महाराजा को 30 करोड़ के बजट में बनाया गया था
Maharaja Movie Totle Box Office
- दुनिया भर में कुल 100 करोड़
- तमिलनाडु 45 करोड़
- कर्नाटक 7 करोड़
- विदेश में 23 करोड़