Donald Trump Net Worth 2024 : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बिजनेसमैन रहे हैं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप की नेटवर्क 2.5 बिलीयन डॉलर्स है और दुनिया के सबसे अमीर इंसानों की लिस्ट में और 300 वे नंबर पर है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ट्रंप की संपत्ति 2024 जून तक 6 बिलियन डॉलर बताई जा रही है डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रंप आर्गेनाइजेशन के साथ रियल एस्टेट विकास और अन्य कामों के माध्यम से अपनी विरासत में मिली संपत्ति को बढ़ाया है डोनाल्ड ट्रंप के पापा की बात करें तो उनके पिताजी से उन्हें 3000 करोड रुपए की संपत्ति मिली थी ट्रंप की संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा उनके WWE में अपने शेयर्स से भी आता है अप्रैल 2024 की सेक फीलिंग की माने तो डोनाल्ड ट्रंप के पास ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी के 114 मिलियन शेयर्स और अतिरिक्त 36 मिलियन शेयर्स है और फोर्स के अनुसार ट्रंप मीडिया में उनकी हिस्सेदारी लगभग 5.6 बिलियन डॉलर है .
डोनाल्ड ट्रंप इनकम सोर्सेस (Donald Trump Income Sources)
1. रियल एस्टेट : डोनाल्ड ट्रंप की प्रमुख इनकम स्रोत उनकी रियल एस्टेट संपत्ति है उनके पास कोई इमारतें होटल और रिसॉर्ट है जिनसे उन्हें 500 से 600 मिलियन डॉलर वार्षिक इनकम होती है.
2. ब्रांडिंग अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप कि अपने एक अलग ही फेस वैल्यू है और नाम का इस्तेमाल कई कंपनियों और सेवाओं के लिए किया जाता है इससे उन्हें 40 से 50 मिलियन डॉलर इनकम होती है
3. बुक्स एंड टेलीविजन शो ट्रंप ने कई पुस्तक लिखी है और द ऑपरेटिंग शो में भी वह दिख चुके हैं और उनके रॉयल्टी से उन्हें लगभग 20 से 30 मिलियन एनुअल इनकम होती है
4. शेयर्स एंड स्टॉक्स ट्रंप ने कही कंपनियों में निवेश किया है जिससे उसे उन्हें अच्छा खासा इनकम मिल जाता है और शेयर्स के इनकम की बात करें तो उन्हें लगभग 1 से 2 मिलियन डॉलर मिल जाता है
One comment
karkasnyy_dom_feKi
September 17, 2024 at 3:31 pm
Каркасный дом под ключ: индивидуальные проекты и лучшие материалы
каркасные дома в спб под ключ http://www.karkasnye-doma-spb1.ru/ .