Shaikh Mahra
दुबई की प्रिंसेस Shaikh Mahra बिन मोहम्मद बिन रशीद अल मखदूम ने इंस्टाग्राम पर पब्लिकली अपने पति शेख माना से तलाक के अनाउंसमेंट करदी है मिडिल रिपोर्ट के मुताबिक दुबई की राजकुमारी ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और तलाक के अनाउंसमेंट करदी हालांकि सवाल यह भी उठ रहा है इस्लाम में महिलाएं तलाक नहीं बल्कि खुलाफ करती है यह भी आपको बताएंगे उससे पहले जान लेते हैं कि आखिर उन्होंने इंस्टाग्राम पर क्या लिखा और लोगों ने इस पर कैसे रिएक्ट किया प्रिंसेस ने लिखा तो यह पति क्योंकि आप दूसरे साथियों के साथ बिजी हैं इसलिए मैं तलाक की अनाउंसमेंट करती हूं मैं आपको तलाक देती हूं मैं आपको तलाक देती हूं और मैं आपको तलाक देती हूं अपना ख्याल रखना आपकी एक्स वाइफ, इस पोस्ट पर मेहरा के फॉलोअर्स के कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई सोशल मीडिया पर पहली नजर रखने वाले फॉलोअर्स ने यह भी देखा कि इस कपल ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया और अपने शादी में ली गई अपनी तस्वीर डिलीट कर दी पिछले साल मैं में अमीर्थी बिजनेसमैन शेख माना बिन मोहम्मद बिन रशीद बिन माना अलमक्तूम से शादी हुई थी 1 साल बाद उनकी एक बेटी हुई इस साल में दुबई की राजकुमारी ने बच्ची की जन्म के बाद अस्पताल से ली गई तस्वीरें शेयर की थी उन्होंने अपने डॉक्टर और कर्मचारियों को शुक्रिया भी कहा था कि उन्होंने बच्चे को इस दुनिया में लाने के लिए जो कुछ किया उसके लिए वह काफी शुक्रगुजार हैं 6 हफ्ते पहले महारानी एक और मैसेज पोस्ट किया था दरअसल उन्होंने अपनी बेटी के साथ एक फोटो शेयर की थी और लिखा था सिर्फ हम दोनों इस पोस्ट पर भी लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हेलो